Parliament Monsoon Session : संसद में जोरदार हंगामा, जानें अब तक कितना हुआ काम? कितने बिल हुए पास

Prabhat khabar Digital

संसद के मानसून सत्र में कई मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तकरार नजर आ रहा है.

parliament | pti

सरकार का प्रयास है कि संसद को सुचारू रूप से चलाई जाए तो वहीं विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है.

parliament | pti

विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसानों के प्रदर्शन समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर लगातार सदन में सरकार से जवाब की मांग कर रही है.

parliament | pti

मौजूदा सत्र में लोकसभा में अभी तक जितना काम होना चाहिए उसमें से मात्र 14 प्रतिशत काम हो पाया है. यानी पक्ष और विपक्ष के बीच तकरात में लोकसभा का करीब 86 प्रतिशत समय बरबाद हो चुका है.

parliament | pti

राज्य सभा की बात करें तो यहां करीब 23 प्रतिशत ही काम हो पाया है.

parliament | pti

पक्ष विपक्ष के बीच जारी तकरार के कारण कई बिल बिना कोई बहस के ही पास हो गए हैं.

parliament | pti

आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक को संसद से तीन अगस्त को पास कर दिया गया. इस बिल पर कोई बहस नहीं हुई और इसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया.

parliament | pti

वहीं 28 जुलाई को दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक 2021 को भी बिना किसी बहस के पास कर दिया गया.

parliament | pti

26 जुलाई को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक को तो पास करने में सदन में मात्र 6 मिनट का समय लगा. यह बिल भी बिना किसी बहस के पास हो गया.

parliament | pti

26 जुलाई को ही एक अन्य बिल भी पास किया गया. फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2020 को पास करने में 13 मिनट लगे. वहीं भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 को पास करने में मात्र 14 मिनट में पारित कर दिया गया.

parliament | pti

पीआरएस लेजिसलेटिव की ओर से संकलित आंकड़ों के अनुसार अगर देखा जाए तो इन सभी पांच बिलों को पास करवाने में मात्र 44 मिनट का समय लगा.

parliament | pti