लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी से पहले युवा कांग्रेस ने दिल्ली में काटा बवाल

Prabhat khabar Digital

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा अब थम चुकी है. लेकिन, कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना लिया है. किसानों को बर्बरता से कार तले रौंदने के मामले के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

Youth Congress Protest | PTI

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. उत्तर प्रदेश में 6 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवा कांग्रेस ने पूछा कि किसानों का गुनाह क्या था?

Youth Congress Protest | PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के पास प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास में घसने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी, लेकिन युवा कांग्रेसी उसको पारने की कोशिश करने लगे. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया.

Youth Congress Protest | PTI

अजय मिश्रा और आशीष मिश्रा के दिल्ली में पुतले जलाये गये. उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. निर्ममतापूर्वक हुई किसानों की हत्या के मामले में सरकार से न्याय की मांग की गयी.

Youth Congress Protest | PTI

भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. आरोप है कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने आंदोलन कर रहे किसानों को रौंद डाला था. हालांकि, आशीष और अजय दोनों इन आरोपों से इंकार करते रहे हैं.

Youth Congress Protest | PTI

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने किसानों को न्याय देने की मांग की है. पिछले दिनों लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में प्रियंका को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था.

Youth Congress Protest | PTI