44 सेकेंड में दुश्मनों के 12 ठिकानों को तबाह कर देगा पिनाका, एलएसी पर तैयार हो रहा भारत का रॉकेट फोर्स

Prabhat Khabar Digital Desk

पिनाका हथियार प्रणाली एक स्वचालित रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम है, जो 38 किमी तक के क्षेत्र में लक्ष्य को भेद सकती है. मारक क्षमता 38 किमी, एक लॉन्चर में 12 ट्यूब, कुल 72 रॉकेट महज 44 सेकेंड.

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

पिनाका के छह लॉन्चरों की एक बैटरी 44 सेकेंड में 72 रॉकेटों का एक सैल्वो फायर कर सकती है. पिनाका रॉकेट की स्पीड करीब 5757 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका नाम भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है.

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

पिनाका की एक बैटरी में होती है छह फायरिंग यूनिट यानी लॉन्च हो जाते हैं ये सारे रॉकेट, मचाते हैं तबाही

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

लॉन्चिंग के तुरंत बाद लॉन्चर दोबारा से धारण कर लेते हैं शस्त्र, 800 मीटर के इलाके को कर सकता है तहस-नहस

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

हर लॉन्चर में 12 ट्यूब है यानी की एक बैटरी में 48 रॉकेट होते हैं, ये सारे रॉकेट महज 40 सेंकेंड में दुश्मन पर टूट पड़ते हैं

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

चीनी मंसूबे तोड़ेने के लिए भारत ने एलएसी पर तैनाक किए बोफोर्स तोपे. इसकी मार से दुश्मन हो जाते हैं चित्त.

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

सीमा पर लगातार चीनी घुसपैठ और हथियारों की जमाबंदी को लेकर भारत की पुख्ता तैयारी

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter

सीमा पर चीन की बढ़ रही हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं भारत के जवान.

एलएसी पर भारत का रॉकेट फोर्स | Twitter