केरल में बारिश का कहर: बाढ़-भूस्खलन से मचा हाहाकार

Prabhat khabar Digital

केरल के दो जिलों में भारी बारिश और विनाशकारी भू-स्खलन में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 18 हो गयी.

Kerala Heavy Rain | PTI

केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि बचावकर्मियों ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों के विभिन्न स्थानों पर हुए भू-स्खलन के मलबे से 15 शव बरामद किये हैं. कोट्टायम के कूट्टिकल से 12, पीरुमेदु से एक और इडुक्की जिले के कंजर से दो शव मिले हैं.

Kerala Heavy Rain | PTI

इडुक्की की जिलाधिकारी शीबा जॉर्ज ने कहा कि पहाड़ी इलाके इडुक्की जिले के कोक्कायार से आज तीन शव बरामद किये गये. इस इलाके में कल विनाशकारी भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है. पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Kerala Heavy Rain | PTI

अधिकारियों ने बताया कि सघन बचाव अभियान के बाद मलबे से तीन बच्चों के शव बरामद किये गये. अधिकारियों ने कहा कि आठ, सात और चार साल की उम्र के ये बच्चे एक-दूसरे को पकड़े हुए थे.

Kerala Heavy Rain | PTI

केरल में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में समय पर बचाव अभियान शुरू करने में विफल रही है. उन्होंने कोक्कायार और कूट्टिकल का दौरा किया था.

Kerala Heavy Rain | PTI

कोट्टायम जिले के कुट्टिकल में 40 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 75 वर्षीय मां, 35 वर्षीय पत्नी और 14, 12 और 10 वर्ष की तीन बच्चियों सहित परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. परिवार का मकान भू-स्खलन में बह गया था.

Kerala Heavy Rain | PTI

राज्य में कहर बरपाने ​​के एक दिन बाद भारी बारिश थम गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर तथा उससे लगते केरल पर कल बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है.

Kerala Heavy Rain | PTI

कोट्टायम पहुंचे सेना के एक दल ने मलबे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है. कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं. अभी भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. पैंगोड सैन्य स्टेशन की मद्रास रेजीमेंट ने कूट्टीकल से चार किलोमीटर दूर कवाली गांव में बचाव अभियान शुरू किया.

Kerala Heavy Rain | PTI

कोच्चि में नौसेना का एक हेलीकॉप्टर राहत सामग्री के साथ पहले ही बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए उड़ान भर चुका है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को लोगों से सतर्क रहने और अधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Kerala Heavy Rain | PTI

एनडीआरएफ के दलों ने सुबह पथनमथिट्टा जिले में जलभराव वाले इलाकों में फंसे करीब 80 लोगों को बचाया. मौसम अधिकारियों ने बताया कि इडुक्की जिले के पीरमेड में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक 24 सेंटीमीटर तक बारिश हुई.

Kerala Heavy Rain | PTI