Corona Protocol : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी वाली स्थिति में पहुंचा देश

Prabhat khabar Digital

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है और प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि पूरे देश में पाबंदियां कम की गयी हैं.

| Twitter

देश में अनलाॅक की शुरुआत के साथ ही सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है.

| Twitter

बढ़ती भीड़ के कारण एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है वहीं कोरोना प्रोटोकाॅल को तोड़ना लोगों ने अपनी आदत बना लिया है.

| Twitter

स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार यह चेतावनी दे रहा है कि हमें कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना ही होगा अन्यथा देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है.

| Twitter

मसूरी के कैम्पटी फाॅल के वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसे कोरोनावायरस को निमंत्रण देने वाला बताया.

| Twitter

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह समय कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने का नहीं है, बल्कि घर पर सुरक्षित रहने का है, तभी हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ पायेंगे.

| Twitter