Cyclone Tauktae का कहर, गुजरात में हो सकती है भयंकर तबाही, अलर्ट

Prabhat khabar Digital

Cyclone Tauktae की तीव्रता और बढ़ गयी है और यह भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. मौसम विभाग के अनुसार 17 तारीख से गुजरात में तेज बारिश शुरू हो जायेगी, जबकि 18 को 155-160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी.

| PTI

मौसम विभाग के अनुसार 17 तारीख से गुजरात में तेज बारिश शुरू हो जायेगी, जबकि 18 को 155-160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी.

| PTI

चक्रवाती तूफान जब केरल के तट से टकराया तो वहां तेज बारिश हुई जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया.

| PTI

समुद्री लहरों की तीव्रता की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कई गिर गये.

| PTI

एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गयी है ताकि नुकसान को कम किया जा सके.

| PTI

केरल और गोवा में जलजमाव के कारण लोग परेशान हैं और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

| PTI