क्या हम कोरोना से बच पायेंगे? डरा रहे हैं आंकड़े

Prabhat khabar Digital

महाराष्ट्र में आज 58,993 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 301 लोगों की मौत हुई है. कई अपार्टमेंट सील कर दिये गये हैं.

| PTI

सावधानी बरतते हुए राज्य सरकारों ने दुकानों को खोलने देर रात तक खोलने पर पाबंदी लगायी है और नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

| PTI

दिल्ली में आज 8521 मामले सामने आये हैं और 39 लोगों की मौत हुई है. बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.

| PTI

सरकार का यह मानना है कि अगर लपरवाही ना की गयी होती और सभी कोरोना प्रोटोकाॅल का सही तरीके से पालन करते तो कोरोना की दूसरी लहर ना आती.

| PTI

कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में होता है. लखनऊ में एंबुलेस से शवों को शवदाह गृह ले जाया जा रहा है. यूपी में अब कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाॅफ ही काम करेंगे.

| PTI

बिहार में भी स्कूल 18 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं. धार्मिक स्थलों और दुकानों पर भी पाबंदी लगायी गयी है और बाहर से बिहार आने वालों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा.

| PTI