Coronavirus Vaccine : भारत छोड़कर चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाने नेपाल जा रहे लोग! जानें ऐसा क्यों

Prabhat khabar Digital

कुछ ऐसे भी लोग हैं जो भारत में वैक्सीन लगवाने की जगह नेपाल जाकर वहां चीनी वैक्सीन लगवा रहे हैं.

| pti

बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो पिछले दिनों नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अस्पताल कर्मचारी वैक्सीन के लिए खड़े लोगों के हाथों में सूटकेस देखकर चौंक गए.

| pti

जब शक हुआ तो उन्होंने ऐसे लोगों से पहचान पत्र दिखाने का आग्रह किया जिसके बाद ऐसे लोगों ने भारतीय पासपोर्ट दिखाया.

| pti

जब वहां कर्मचारियों ने वैक्सीन देने से मना किया तो कथित तौर पर ऐसे लोग झगड़ा करने लगे.

covid-19 vaccination | pti

सूटकेस लेकर भारत छोड़कर वो वहां वैक्सीन लेने क्यों पहुंचे थे जब इसका राज खुला तो अस्पताल प्रबंधन भी चौंक गया.

COVID vaccines | pti

बताया जा रहा है कि चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर चीन में प्रवेश को लेकर जो प्रावधान बनाया है उसकी वजह से ये वाकया नजर आया.

Corona Vaccine | pti

चीन के लिए सिर्फ उन्हीं लोगों को वीजा दिया जा रहा है जो चीन में बनी वैक्सीन लगवाएंगे.

Corona Vaccine | pti

यही वजह है कि ये भारतीय वहां चीनी वैक्सीन लेने पहुंच गए जो कारोबार या किसी अन्य काम के लिए चीन में प्रवेश चाहते हैं.

COVID-19 vaccination | pti

आपको बता दें कि भारत में चीनी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है.

सांकेतिक | pti