Chhattisgarh Naxal Attack : जवानों की शहादत का बदला लेने अमित शाह पहुंचे छत्तीसगढ़, नक्सलियों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

Prabhat khabar Digital

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस स्थान का दौरा कर रहे हैं, जहां नक्सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे.

| pti

शाह इसके बाद शनिवार की घटना के बाद उपजे सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

| pti

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह घायल सुरक्षा कर्मियों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे. हमले में 30 जवान घायल हुए हैं.

| pti

गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

| pti

छत्तीसगढ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा से लगे जंगल में तलाश अभियान के दौरान नक्सलियों के हमले में सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे.

| pti

गृह मंत्री ने रविवार को नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प किया था और कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जीती जायेगी.

| pti

शाह ने कहा था कि सरकार शांति एवं प्रगति के ऐसे दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

| pti