एक अरब वैक्सीनेशन की उपलब्धि पर तिरंगे के रंग में रंगे देश के 100 विरासत

Prabhat khabar Digital

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए देश में कोविड 19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक आज दे दी गयी. यह ऐतिहासिक क्षण है और एक रिकाॅर्ड भी .

| PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने पर कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से अपने 100 विरासत स्मारकों को रोशन करने का फैसला किया.

| PTI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मौके पर एक गीत और एक फिल्म जारी की, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के पीछे के प्रयासों को दर्शाया गया है.

| PTI

लाल किले पर देश का सबसे बड़ा खादी तिरंगा प्रदर्शित किया गया है, जिसका वजन करीब 1,400 किलोग्राम है. इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है. यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था.

| PTI

स्पाइसजेट ने 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने विमान को विशेष तौर पर सजाया जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही स्पाइसजेट के बोइंग-737 विमान की भी तस्वीर है.

| PTI

केंद्र सरकार के कई अस्पतालों पर बैनर लगाए गए और इस खास अवसर पर टीका लगवाने आए लोगों और अस्पताल कर्मियों को नाश्ता भी दिया गया.

| PTI