Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है. इसकी लम्बाई 246 किलोमीटर है. बता दें NHAI द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी की गयी है जिसमें उन्होंने कुछ चुनिंदा वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दिया है.
expressway | social media
Prohibited: दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे पर धीमी रफ़्तार से चलने वाली वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. इनमें मोटरसाइकिल, स्कूटर, तीन पहिया वाहन और ट्रैक्टर्स शामिल हैं.
Prohibited | social media
NHAI Notice: NHAI ने सभी वाहनों की एंट्री की रोक की जानकारी देते हुए एक नोटिस भी जारी कर दी है. इस नोटिस में उन्होंने सुरक्षा कारणों का जिक्र किया है.
NHAI Notice | social media
Challange: अधिकारीयों ने इसी तरह की एक नोटिफिकेशन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए भी जारी की थी. लेकिन, इस तरह के हर वाहन को रोक पाना उनके लिए एक कठिन चुनौती साबित हुआ था.
Challange | social media
Safety: NHAI नोटिफिकेशन की माने तो तेज रफ़्तार से चलने वाले वाहनों की वजह से धीमी गति से चलने वाले वाहनों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. केवल यही नहीं धीमी गति से चलने वाले वाहनों के सुरक्षा को भी खतरा होने की उम्मीद है.
Safety | social media
High Speed Corridor: NHAI की अगर माने तो इसका निर्माण हाई स्पीड कॉरिडोर के तौर पर किया गया है.
High Speed Corridor | social media
Top Speed: इस एक्सप्रेसवे के लिए सभी तरह के वाहनों की टॉप स्पीड भी नोटिफाइड करवा दी गयी है. सभी काटेगोरी के वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रखी गयी है.
Top Speed | social media