National Lazy Day 2023 पर जानें विश्व के सबसे आलसी देशों के बारे, क्या आपने कभी की है इसकी सैर

Shaurya Punj

आज के दिन यानी हर साल 10 अगस्त को, हमारे व्यस्त जीवन के बीच आराम करने और आनंद लेने के लिए समर्पित एक दिन आता है. आज राष्ट्रीय आलसी दिवस मनाया जा रहा है.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics

आलस न तो सेहतके लिए और न ही सफलता के लिए अच्छा होता है मगर फिर भी कुछ लोग आलसी ही बने रहना चाहते हैं, अपने शरीर को हिलाने की भी जहमत नहीं उठाते.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics

पिछले साल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ शोधार्थियों ने दुनिया भर के देशों पर एक रिसर्च किया, जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे आलसी देशों की लिस्ट बनाई. इस लिस्ट में दुनिया का सबसे आलसी देश इंडोनेशिया है.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics

वहीं इस लिस्ट में अमेरिका भी शामिल है. अमेरिका के लोग हर दिन 4774 स्टेप चलते हैं.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics

आपको बता दें भारत का नंबर 39वां है. दरअसल, यह रिसर्च दुनिया के 46 देशों पर किया गया था, इसमें भारत 39वें नंबर पर है.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics

रिसर्च के अनुसार, दुनिया का सबसे एक्टिव देश हांगकांग है. इस देश में लोग हर रोज औसतन 6880 कदम चलते हैं. वहीं चीन, यूक्रेन, जापान में भी लोग औसतन 6000 कदम चलते हैं.

National Lazy Day 2023, world's most lazy countries | Prabhat Khabar Graphics