National Handloom Day 2023 : फेस्टिव सीजन में हैंडलूम साड़ियों से पाएं शानदार लुक, होम डेकोर की भी वाइड रेंज

Meenakshi Rai

भारतीय नारी के फेवरेट पहनावे की बात करें तो उन्हें साड़ियां बहुत पसंद हैं. हैंडलूम फेब्रिक की तो बात ही निराली है. हैंडलूम की एक से बढ़कर एक साड़ियां, चाहे वो सूती हो या रेशमी आपके व्यक्तित्व को एक नया निखार देती है. मौका कोई भी हो, हैंडलूम की साड़ियां आपको भीड़ में बिल्कुल अलग पेश करती है. हैंडलूम की साड़ियां सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं .

National Handloom Day 2023 | unsplash

बेडशीट, सोफा कवर हो या खिड़की दरवाजों के पर्दें हैंडलूम प्रोड्क्ट में इसके कई आकर्षक डिजाइन हैं जो आपके कमरे को अलग ही लुक देते हैं .

National Handloom Day 2023 | unsplash

सिर्फ साड़ियां ही नहीं बल्कि हैंडलूम में एक से बढ़कर एक कुर्ती और सलवार सूट के भी लेटेस्ट फैशन की रेंज है. जो काफी पसंद की जाती है.

National Handloom Day 2023 | unsplash

यह त्यौहारों का माह है. क्यों ना इस फेस्टिवल हम हैंडलूम प्रोडक्ट को अपनाएं और इनसे ही घरों को भी सजाएं. इस पहल से इसके पीछे छिपी मेहनत की कद्र तो होगी हैं उनकी आर्थिक ताकत भी बढ़ेगी.

National Handloom Day 2023 | unsplash

नेशनल हैंडलूम डे 7 अगस्त को, जानें इस दिन का महत्व, हैंडलूम इंडस्ट्री में करियर ऑप्शन

National Handloom Day 2023 | unsplash