कभी आबाद रहा होगा मंगल ग्रह, कुछ ऐसा होगा वहां का नजारा, तस्वीरों में देखिए कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील

Prabhat Khabar Digital Desk

वैज्ञानिकों का मानना है कि आज से करीब साढ़े 3 अरब साल पहले मंगल में बड़े बड़े एक झील और नदी का डेल्टा रहा होगा.

कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa

वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि मंगल ग्रह में अरबों साल पहले तुर्की के साल्डा लेक की तरह झील मौजूद होगी. जहां जीवन भी पनपता होगा.

लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa

मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर कभी पानी से भरी रही होगी. यह क्रेटर लाल ग्रह के ईक्वेटर से उत्तर दिशा में हैं. यहां किसी प्राचीन नदी का डेल्टा भी रहा होगा.

कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa

वैज्ञानिकों का कहना है कि आइसिडिस प्लैनिटिया इलाके में कभी उल्का पिंड गिरा होगा, जिससे बहुत बड़ा गड्ढा बन गया. बाद में एक छोटा उल्का पिंड और गिरा होगा जिससे जेजेरो क्रेटर का निर्माण हुआ.

कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa

जेजेरो क्रेटर 28 मील चौड़ा है यहां किसी नदी का डेल्टा भी रहा होगा. उसी पानी से इस क्रेटर में एक झील का निर्माण हो गया.

कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa

वैज्ञानिकों का कहना है कि आज भले ही मंगल उजाड़ और विरान हो गया है. लेकिन साढ़े तीन अरब साल पहले मंगल की धरती पर साल्डा लेक जैसे सुंदर नजारे मौजूद थे.

कैसी दिखती थी लाल ग्रह की झील | Instagram, Nasa