प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला.

जब प्रधानमंत्री मोदी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे.

पीएम मोदी जब वोटिंग करने जब मतदान केंद्र पहुंचे तो उनका अंदाज कुछ अलग था. पीएम मोदी भगवा रंग में रंगे हुए थे. 

भीड़ में मौजूद एक वृद्ध महिला ने पीएम मोदी को रक्षासूत्र बांधा. यही नहीं पीएम मोदी को देखकर महिलाएं भावुक हो गईं. 

पीएम मोदी जब वोटिंग करने जा रहे थे, तो उन्होंने भीड़ में से एक बच्चे को अपनी गोद में उठाया और बहुत देर तक प्यार किया. 

मतदान केंद्र तक जाते समय मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और ऑटोग्राफ दिए. 

मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सोमाभाई पटेल को झुककर प्रणाम किया.

पीएम मोदी ने अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के बाद मतदान केंद्र में वोट डाला. बाद में मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई.