राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया.

एनडीए के सहयोगियों ने प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि वे नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनते हैं.

वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी संभवतः 8 जून को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.

बिहार में जेडी(यू) की 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाले नीतीश कुमार भी एनडीए की बैठक में नजर आए.

नीतीश कुमार ने कथित तौर पर मोदी से कहा कि सरकार गठन में कोई देरी नहीं होनी चाहिए.

पवन सिंह का विवादों से कभी पीछा नहीं छूटा. उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने कथित तौर पर 2015 को अपने घर पर आत्महत्या कर ली.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इसे जल्द से जल्द करना चाहिए. कुमार ने नरेंद्र मोदी से कहा कि जल्दी कीजिए.