कुछ लोग कड़ी मशक्कत के बाद भी पैसों की तंगी से जूझते रहते हैं. घर में कलह और दरिद्रता छाई रहती है.
नमक के टोटके | प्रभात खबर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे छुटकारा पाने के लिए आप नमक के उपाय कर सकते हैं. नमक के इस उपाय से आपके जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो जाएगी.
नमक के टोटके | प्रभात खबर
अगर आपके घर में नकारात्मकता हावी है. मन हमेशा दुखी और गंदे विचार आते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए पानी में एक चुटकी नमक डाल दें. इस पानी से घर में पोंछा लगाएं.
नमक के टोटके | प्रभात खबर
खूब पैसा कमाने के बाद भी घर में तंगी रहती है. धन नहीं रुकता और दरिद्रता रहती है, तो नमक को कांच की एक प्याली में भरकर उसमें 4 से 5 लौंग डालकर रख दें.
नमक के टोटके | प्रभात खबर
पति पत्नी में बहुत ज्यादा झगड़ा या तनाव रहता है, तो एक कांच की एक कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर बेडरूम में रख दें. पति पत्नी के रिश्तों में सुधार के साथ ही प्यार बढ़ेगा.
नमक | प्रभात खबर
घर में छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो उन्हें स्नान कराते समय पानी में थोड़ा सा नमक डाल दें. इस टोटके को चुपचाप करें. ऐसा करते ही बच्चे की बुरी नजर दूर हो जाएगी.
पानी और नमक | प्रभात खबर