इस साल 20 अगस्त को नाग पंचमी है. नाग पंचमी के मौके पर भगवान शिव का आभूषण माने जाने वाले नागों की विधिवत पूजा की जाती है.
Nag Panchami 2023, Takshak Teerth Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics
संगम नगरी प्रयागराज के यमुना तट पर स्थित तक्षक तीर्थ को नाग पूजा के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना गया है.
Nag Panchami 2023, Takshak Teerth Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics
यहां न सिर्फ नाग पंचमी बल्कि प्रत्येक मास की पंचमी पर इस पावन तीर्थ पर पूजा करने पर कुंडली का कालसर्प दोष और सर्पदंश का भय दूर होता है. तक्षक नाग से जुड़े पावन तीर्थ पर शिव पूजन, रुद्राभिषेक आदि करने का बहुत ज्यादा महत्व है.
Nag Panchami 2023, Takshak Teerth Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics
नागों से जुड़ा पावन तक्षक तीर्थ प्रयागराज में यमुना तट पर स्थित है. प्रयागराज के दरियाबाद मोहल्ले में स्थित पावन धाम को बड़ा शिवाला कहते हैं. यहां पर सड़क, रेल और वायु मार्ग से पहुंचा जा सकता है.
Nag Panchami 2023, Takshak Teerth Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics
पद्म पुराण के अनुसार प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक्षक तीर्थ पर शिवजी का रुद्राभिषेक और पूजा का महत्व है. मार्गशीर्ष, अगहन और सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर तक्षक तीर्थ पर भक्त पूजा करने आते हैं.
Nag Panchami 2023, Takshak Teerth Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics