हिना खान ने मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर के साथ आदि नागिन के रूप में पांचवीं किस्त शुरू की. शो में तीनों का कैमियो था.
hina khan | instagram
नागिन सीरियल का पहला सफर मौनी रॉय के साथ शुरू हुआ, उन्होंने एकता कपूर की इस सुपरनैचुरल शो शिवन्या का किरदार निभाया.
mouni roy | instagram
करिश्मा तन्ना ने भूमिकाएं निभाईं. पहले उन्हें नागरानी रूही, (शेषनाग वंश से नागिन) के किरदार में देखा गया, जो बाद में बेला में बदल गईं.
karishma tanna | instagram
नागिन सीज़न 4 निया शर्मा ने बृंदा के किरदार से लोगों का दिल जीता. विजयेंद्र कुमेरिया उर्फ उनके ऑनस्क्रीन पति देव के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.
nia sharma | instagram
'कुबूल है' से लोगों का दिल जीतने के बाद, सुरभि ज्योति ने नागिन 3 में बेला का किरदार निभाया था.
surbhi jyoti | instagram
करिश्मा तन्ना ने भूमिकाएं निभाईं. पहले उन्हें नागरानी रूही, (शेषनाग वंश से नागिन) के किरदार में देखा गया, जो बाद में बेला में बदल गईं.
anita | instagram
बिग बॉस 13 के बाद रश्मि देसाई नागिन 4 में नजर आईं थीं. उन्हें नयनतारा की नई पहचान के रूप में शुरू में शालखा के रूप में पेश किया गया था.
rashami desai | instagram
सुरभि चंदना, नागिन 5 में नजर आ रही हैं. उन्होंने बानी का किरदार निभाया था. वह शो में शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल मुख्य भूमिका में हैं.
surbhi chandna | instagram