क़ुबूल है फेम सुरभि ज्योति ने नयी तसवीरों से फैंस को दीवाना बना दिया है. सुरभि ब्लैक टॉप और ब्लैक पैंट में काफी बोल्ड लग रही है. एक्ट्रेस की इस अदा को देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे.
Surbhi Jyoti | instagram
सुरभि ज्योति काउच पर बैठकर अलग-अलग पोज में फोटोशूट करा रही है. उनके बाल खुले है, जो उन्हें और भी हसीन बना रहे है. तसवीरों पर खूब सारे कमेंट्स यूजर्स कर रहे है.
Surbhi Jyoti | instagram
सुरभि ज्योति की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, फायर. एक औऱ यूजर ने लिखा, उफ सो स्टनिंग. एक और यूजर ने लिखा, किलर ब्यूटी. एक और यूजर ने लिखा, आग लगा दी लड़की ने.
Surbhi Jyoti | instagram
सुरभि ज्योति, एकता कपूर के नागिन 3, नागिन 4 में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस इसके अलावा 'कबूल है' टीवी शो में दिख चुकी है. इस शो ने उनकी पहचान घर-घर में बना दी थी. शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.
Surbhi Jyoti | instagram
सुरभि ज्योति ने 'कुबूल है' में ज़ोया फारुकी का किरदार निभाया था. जोया के रोल में फैंस उन्हें आज भी याद करते है. इसके दूसरे पार्ट में भी वो काम कर चुकी है. इसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर थे.
Surbhi Jyoti | instagram
सुरभि ज्योति की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन लोग फॉलो करते है. अबतक एक्ट्रेस ने 2000 से ज्यादा पोस्ट किए है. एक्ट्रेस 224 लोग को फॉलो करती है.
Surbhi Jyoti | instagram