ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी हिना खान की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं
अब हिना खान की लुकअलाइक हैंडी एर्सेल की फोटो काफी वायरल हो रही हैं
हैंडी एर्सेल को देखकर आपको भले ही ऐसा लगता हो कि ये देसी गर्ल हैं लेकिन ऐसा नही है जी हां बॉलीवुड की ये हसीना हिन्दुस्तानी नही हैं
हैंडी एर्सेल तुर्की की वासी हैं तुर्की की इस ब्यूटी क्वीन को भारत में हयात और मूरत के नाम से जाना जाता है
हैंडी एर्सेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तसवीर फोटो शेयर करती हैं
हैंडी एर्सेल काफी ग्लैमरस और गॉर्जियस हैं
हिना खान से कंपेय़र होने वाली हैंली के सोशल मीडिया पर 23.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जब हिना के 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.