नागिन एक्ट्रेस निया शर्मा ने बदन पर व्हाईट ड्रेस और पैरों में हाई हील्स पहने फोटो शेयर किया है
निया शर्मा फुल-ऑन मेकअप और स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं
निया शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' में देखा जा चुका है
निया शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो में भी दिख चुकी हैं.
कुछ दिनों पहले ही निया और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' रिलीज हुई थी
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं
निया शर्मा ने काफी कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत 'काली - एक अग्निपरीक्षा' सीरियल से की थी, जिसमें वह टीन एजर लुक में नजर आई थीं