निया शर्मा (Nia Sharma)टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फैन फ्लोविंग हैं. फैंस बेसब्री से उनकी तसवीरों का इंतजार करते हैं.
Nia Sharma | instagram
अब एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें वो बेहद बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. निया शर्मा ब्लैक क्रॉप टॉप और रिफ्ड पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन रखा है और सिर में कैप पहन रखी है.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा कैमरे को देखकर एक से बढ़कर पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में उनकी अदाएं देखने लायक है. नागिन एक्ट्रेस की इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
Nia Sharma | instagram
बता दें कि, निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की.
Nia Sharma | instagram
इसके बाद निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था.
Nia Sharma | instagram
निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था. निया शर्मा सीरियल नागिन में भी दिखीं थी जिसमें उन्होंने वृंदा का किरदार निभाया था.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा हमेशा ही अपनी बोल्ड तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. प्रिटेंड लहंगे में निया का दिलकश लुक...
Nia Sharma | instagram