एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आज किसी के पहचान की मोहताज नहीं है. वो आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो टीवी की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Nia Sharma | instagram
नेहा शर्मा जिन्हें उनके स्टेज नाम निया शर्मा के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 2010 में काली - एक अग्निपरीक्षा में सहायक भूमिका के साथ टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की.
Nia Sharma | instagram
इसके बाद 2011 में मल्टी स्टारर 'बहनें' में एक और सहायक भूमिका निभाई गई.
Nia Sharma | instagram
उस साल बाद में शर्मा के करियर ने एक महत्वपूर्ण मोड़ लिया, जब उन्होंने स्टार प्लस के 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' मानवी चौधरी की समानांतर मुख्य भूमिका निभाई. उनके किरदार को बेहद सराहा गया.
Nia Sharma | instagram
उन्होंने ज़ी टीवी के जमाई राजा (2014-16) में रोशनी पटेल, 2014 में कलर्स टीवी की थ्रिलर इश्क में मरजावां (201-19) और नागिन बृंदा की कलर्स टीवी की सुपरनैचुरल रिवेंज सीरीज़ नगीन में अपनी प्रमुख और सफल अभिनेत्री के रूप में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.
Nia Sharma | instagram
इसके साथ वो 2017 में रियलिटी स्टंट आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में एक कंटेस्टेंट थीं और उसी वर्ष विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' के साथ डिजिटल दुनिया में एंट्री की. वो हाल ही में अपनी वेब सीरीज़ जमाई 2.0 के दूसरे सीज़न में दिखीं, जो मार्च 2021 में ZEE5 पर डिजिटल रूप से रिलीज़ हुई.
Nia Sharma | instagram
अपने टीवी शो के अलावा निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. निया शर्मा साल 2016 में ब्रिटिश-ईस्टर्न आई अखबार द्वारा प्रकाशित शीर्ष 50 सेक्सिएस्ट एशियाई महिला सूची में तीसरे स्थान पर रही थीं. वह 2017 में इसी सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी.
Nia Sharma | instagram