सुरभि चंदना को इस वजह से 'तारक मेहता' की टीम करनेवाली थी रिप्लेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

'नागिन' एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना ने सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' में बानी का किरदार निभाया था.

Surbhi Chandna | instagram

logo_app

साल 2009 में उन्होंने सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Surbhi Chandna | instagram

logo_app

शो में उन्होंने सेल्स गर्ल की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम स्वीटी था.

Surbhi Chandna | instagram

सुरभि ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी.

Surbhi Chandna | instagram

'पिंकविला' को दिए इंटरव्‍यू में सु‍रभ‍ि ने कहा था, 'तारक मेहता की टीम मुझे रिप्‍लेस करने वाली थी. मेरी मां ने मुझे कहा कि तुम्‍हें बेहतर करना होगा. मैं काफी डर गई थी.

| instagram

हालांकि कुछ समय बाद सुरभि ने शो छोड़ दिया था. इसके बाद भी वो स्टार प्लस के शो एक ननद की खुशियों की चाबी में काम किया था.

| instagram

सुरभि को सीरियल इश्कबाज ने खासा पहचान दिलाई. इस शो में उन्होंने अनिका का किरदार निभाया था जिसने उन्हें घर घर मशहूर कर दिया था.

| instagram