'इश्कबाज' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
Surbhi Chandna | instagram
उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था.
Surbhi Chandna | instagram
बताया जाता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी.
Surbhi Chandna | instagram
साल 2014 से 2015 तक, सुरभि ने जी टीवी के शो 'कुबूल है' में एक बहरी और मूक किरदार निभाया था. उन्होंने बॉबी जासूस के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की जहाँ उन्होंने आमना खान की भूमिका निभाई.
Surbhi Chandna | instagram
2016 से 2018 तक, चंदना ने स्टार प्लस के इश्कबाज़ में अनिका का किरदार नकुल मेहता के साथ निभाया.अपने प्रदर्शन के लिए, उन्होंने भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, एशियाई दर्शक टेलीविजन पुरस्कार, गोल्ड अवार्ड और लायंस गोल्ड अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते. 2017 में, वह दिल बोले ओबेरॉय शीर्षक इश्कबाज़ के स्पिन-ऑफ़ में भी दिखाई दी.
Surbhi Chandna | instagram
2019 से 2020 तक चंदना ने स्टार प्लस की संजीवनी में डॉ.आशी अरोड़ा को रोल निभाया. अगस्त 2020 से वो बानी सिंघानिया को कलर्स टीवी के नागिन में दिखी जिसमें वो शरद मल्होत्रा के आपोजिट नजर आई थीं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो एल्बम भी रिलीज हुआ है.
Surbhi Chandna | instagram
'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आए दिन अपनी तसवीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हैं और एक्ट्रेस खुद भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
Surbhi Chandna | instagram