Surbhi Chandna ने डीप नेक ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, इन तसवीरों ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन

Prabhat khabar Digital

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) हमेशा ही अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

| instagram

इन तसवीरों में वो डीप नेक ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

| instagram

उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल अपनाया है. इन तसवीरों में उनकी अदाएं वाकई देखने लायक है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

| instagram

'इश्‍कबाज' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है.

| instagram

सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी.

| instagram

शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.

| instagram

सुरभि चंदना ने सुपरनैचुरल सीरियल नागिन में बानी का किरदार निभाया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. उन्होंने इस शो से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

| instagram