टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) हमेशा ही अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तसवीरों में वो डीप नेक ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल अपनाया है. इन तसवीरों में उनकी अदाएं वाकई देखने लायक है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
'इश्कबाज' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है.
सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी.
शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.
सुरभि चंदना ने सुपरनैचुरल सीरियल नागिन में बानी का किरदार निभाया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. उन्होंने इस शो से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी.