टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने सीरियल नागिन में शिवन्या के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता.
मशहूर सीरियल 'देवों के देव महादेव' में टीवी एक्टर मोहित रैना और मौनी रॉय ने भगवान शिव और पार्वती की भूमिका निभाई थी. इसके बाद ही दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा था.
कई बार दोनों को एकसाथ स्पॉट किया गया था. दोनों को एकसाथ वेकेशन पर भी देखा गया था. हालांकि दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा.
इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि दोनों विवाह बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि बाद में दोनों ने इन खबरों का सिरे से नकार दिया.
हालांकि साल 2018 में मौनी रॉय ने साफ कहा था कि वो और मोहित अब दोस्त भी नहीं है और वो काफी समय से सिंगल हैं.
अब खबरों की मानें तो मौनी रॉय दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नॉबियार को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं.
साल 2019 में दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें तब उड़ीं जब मौनी की दोस्त रूपाली ने उनकी छुट्टियां मनाते हुए एक तस्वीर साझा की था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था.
मौनी ने टीवी पर "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" शो से अपनी शुरुआत की थी और उन्हें "देवों के देव ... महादेव" और "नागिन" जैसे शो में उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है.