Naagin 7: क्या प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी एकता कपूर के शो की नागिन
Author: Ashish Lata
30/August/2024
प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली.
एक्ट्रेस ने भले ही शो का खिताब अपने नाम नहीं किया, लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि प्रियंका नागिन 7 का हिस्सा बनेंगी.
अब एक्ट्रेस ने एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो करने पर चुप्पी तोड़ी है.
प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा, "नहीं, मैं नागिन नहीं कर रही हूं."
बीते दिनों प्रियंका की मॉर्फ्ड तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसमें वह नागिन बनी दिख रही थी.
हाल ही में प्रियंका एकता कपूर की वेब सीरीज 'दस जून की रात' में तुषार कपूर के साथ नजर आई.
इसके अलावा प्रियंका का अक्सर उनके दोस्त अंकित गुप्ता संग नाम जुड़ता है. हालांकि दोनों खुद को दोस्त बताते हैं.
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें