Lucknow News: लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब और साहित्यगंधा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले काफिया रदीफ मुशायरा का आयोजन यूपी प्रेस क्लब में किया गया.
मुशायरा | Prabhat Khabar
इसमें कानपुर शहर के मशहूर शायर मौलाना कासिम हबीबी और मुजफ्फरनगर के शायर लकी फारूकी हसरत को काफिया रदीफ सम्मान से सम्मानित किया गया.
मुशायरा | Prabhat Khabar
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ के उस्ताद शायर जनाब संजय मिश्रा शौक़ ने की.
मुशायरा | Prabhat Khabar
इस मौक़े पर कार्यक्रम के संरक्षक स्माइल मैन डॉ सर्वेश अस्थाना और हसीब सिद्दीक़ी साहब भी मौजूद रहे.
मुशायरा | Prabhat Khabar
कार्यक्रम की निज़ामत उमर सिद्दीक़ी साहब ने की और कार्यक्रम के संयोजक हर्षित मिश्रा ने बताया कि हर महीने इस प्रोग्राम को यूपी प्रेस क्लब और साहित्यगंधा की ओर से आयोजित किया जाता है.
मुशायरा | Prabhat Khabar
इसमें उर्दू अदब के नये और वरिष्ठ दोनों शायरों और साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है.
मुशायरा | Prabhat Khabar
सम्मान के क्रम में अब तक सुहैल काकोरवी, सलीम सिद्दीक़ी, फारूक जाजिब, अफरोज आलम जैसे देश और दुनिया के बड़े साहित्यकारों का सम्मान किया जा चुका है.
मुशायरा | Prabhat Khabar
कार्यक्रम के अंत के साथ एक बार आयोजकों और श्रोताओं को दोबारा कार्यक्रम के आयोजित होने का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया.
मुशायरा | Prabhat Khabar