मुंबई में भारी बारिश से उड़ान सेवा प्रभावित, रेलवे चौकस

Author: Amitabh Kumar

25 July/2024

मुंबई में लगातार और भारी बारिश का दौर जारी है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित है.

प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

रेलवे भी ट्रेन सेवा को दुरुस्त कर रहा है.

इंडिगो ने कहा कि लगातार बारिश के कारण उनकी उड़ानों में समय-समय पर देरी हो रही है.

यात्रियों को सलाह दी गई कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति देख लें.

एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों की परेशानी को लेकर अलर्ट किया है. 

भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हैं.

ट्रेनों के आवागमन पर रेलवे की खास नजर है.