कारोबारी नगरी मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है.
| pti
तेज बारिश की वजह से अंधेरी सबवे में पानी भर चुका है. कुर्ला, सांताक्रुज, अंधेरी सहित कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव से स्थानीय लोग परेशान हैं.
| pti
आपको बता दें कि मुंबई में हर साल ही मानसून की बारिश ऐसी मुसीबत बनती है कि कुछ ही घंटे में चमक दमक वाला शहर अस्त-व्यस्त होता नजर आने लगता है.
| pti
मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने बुधवार को दस्तक दी है. जिसके बाद से ही बारिश लगातार हो रही है. इधर मौसम विभाग ने 13-14 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
| pti
मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी करने का काम किया है.
| pti
मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों में 13 जून के लिए भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है.
| pti
आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को यानी आज भी भारी बारिश हो सकती है.
| pti