Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स की दूर कर दी टेंशन, लॉन्च किये दो सस्ते Plans
Author:Rajeev Kumar
14 July/2024
रिलायंस जियो ने इस महीने की 3 तारीख से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं
जियो ने अब अपने यूजर्स की टेंशन दूर करते हुए दो सस्ते और किफायती प्लान्स लॉन्च किये हैं
जियो के नये प्लान्स की कीमत 189 रुपये और 479 रुपये है, इनमें यूजर्स को कम पैसे में लंबी वैलिडिटी मिलेगी
189 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलता है
479 रुपये वाले नये प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 SMS और 6GB डेटा ऑफर है
सभी रेगुलर प्लान की तरह जियो इसमें ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन देती है
जियो के ये दोनों नये प्लान्स उन यूजर्स के लिए अच्छे ऑप्शन बन जाते हैं जिन्हें डेटा से ज्यादा लंबी वैलिडिटी चाहिए
Also Read
WhatsApp पर भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला Blue Tick, यूजर्स को ये होगा फायदा
Also Read
WhatsApp पर भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला Blue Tick, यूजर्स को ये होगा फायदा
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें