मुकेश अंबानी टेस्ला के एलन मस्क और एमेजॉन के जेफ बेजोस की श्रेणी में आ गये हैं. ये सभी 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के मालिक हैं. एक साल में उनकी संपत्ति में 23.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की मानें, तो शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर चले गये. फलस्वरूप आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 100.6 बिलियन डॉलर (करीब 7558 करोड़ रये) हो गयी.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क 222 बिलियन डॉलर (करीब 16,679.19 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमजॉन के जेफ बेजोस इस लिस्ट में एलन मस्क के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 191 बिलियन डॉलर (करीब 14,350.12 अरब रुपये) है.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
बर्नार्ड अरनॉल्ट 155.68 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 127.98 अरब डॉलर के मालिक हैं और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
पांचवें नंबर पर गूगल के लैरी पेज हैं. उनकी कुल संपत्ति 124.58 अरब डॉलर बतायी गयी है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 123.08 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनवान लोगों में छठे स्थान पर हैं.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
सातवें नंबर पर सर्गेई ब्रिन हैं, जिनकी संपत्ति 120.18 अरब डॉलर बतायी गयी है. 108.38 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक लैरी एलीसन आठवें और स्टीव बॉलमर नौवें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 105.78 अरब डॉलर है.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter
वारन बफे 103.48 अरब डॉलर के मालिक हैं और 100 बिलियन डॉलर क्लब में 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी भी इस क्लब में शामिल हो गये हैं. उनका नेटवर्थ 100.68 अरब डॉलर है.
Mukesh Ambani $100 Billion Club | Twitter