Mukesh Ambani Birthday : देश का सबसे अमीर व्यक्ति ऐसे बना रहा है भारत को और मजबूत

Prabhat khabar Digital

logo_app

देश की अर्थव्यस्था में हम सभी का योगदान है, देश हमारे टैक्स से मजबूत बनाता है. इसी तरह मुकेश अंबानी भी टैक्स भरते हैं. उनकी कंपनी रिलायंस देश में सबसे ज्यादा वस्तु और सेवा कर देने वाली कंपनी है.

| पीटीआई फोटो

logo_app

जीएसटी और वैट में कंपनी ने 69372 करोड़ रुपये भरे हैं. रिलायंस ने पिछले साल 8 हजार करोड़ से ज्यादा का टैक्स भरा था.

| पीटीआई फोटो

logo_app

कोरोना संक्रमण के दौर में जब देश को मदद की जरूरत थी अंबानी परिवार ने देश की हर संभव मदद की कोशिश की.

| पीटीआई फोटो

कोरोना संक्रमित लोगों के लिए 100 बेड का इंतजाम किया . इस सेंटर के जरिये उन्होंने बताया कि यह देश का पहला कोविड को पूरी तरह से समर्पित अस्पताल है.प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया था.

| पीटीआई फोटो