सिनेमा हॉल, आइस रुम समेत एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख-सुविधाएं, जानिए किस फ्लोर में रहता है अंबानी परिवार

Prabhat Khabar Digital Desk

साउथ मुंबई केअल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया भारत की सबसे महंगी इमारत है. इसके 27 फ्लोर है.  एंटीलिया' 4 लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

एंटीलिया के नीचे से छह फ्लोर सिर्फ पार्किंग के लिए है. इसकी पार्किंग इतनी बड़ी है कि इसमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

पार्किंग के बाद ऊपर वाले फ्लोर में एक शानदार सिनेमा हॉल भी बनाया गया है, जहां 50 लोग बैठ सकते हैं.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

एशिया के सबसे बड़े रईश मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर में अपने परिवार के साथ टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दो बेटे और उनकी पत्नियां रहती हैं. उनकी सेवा के लिए एंटीलिया में 6 सौ नौकरों की टीम काम करती है.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

एंटीलिया की हर चीज बेहद खास और महंगी है. मुकेश अंबानी के घर में में हेलीपैड, जिम, सिनेमाघर समेत सुख सुविधा की तमाम चीजें मौजूद हैं.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet

गर्मी से बचने के लिए एंटीलिया में एक आइस रूम भी है. इस कमरे में हमेशा बर्फ जमी रहती है.

एंटीलिया में मौजूद है तमाम सुख सुविधाएं | internet