IPL से संन्यास नहीं लेंगे एम एस धोनी, कब खेलेंगे आखिरी मैच, खुद बताया फ्यूचर प्लान

Prabhat khabar Digital

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह साफ कर दिया कि वह कम से कम एक और सत्र में अपने पसंदीदा पीली जर्सी पहनेंगे और ‘व्हिसल पोडु (सीएसके के प्रशंसक)' सेना निश्चित रूप से उन्हें अपने प्रिय चेपॉक मैदान में ‘विदाई मैच' खेलते हुए देखे सकेंगे.

| Twitter

धोनी के संन्यास को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी लेकिन उन्होंने पहली बार मंगलवार को साफ संकेत दिया कि वह आगामी सत्र में खेलते हुए नजर आयेंगे क्योंकि आईपीएल की अगली नीलामी में टीम में बड़ा बदलाव होगा.

| Twitter

धोनी ने ‘इंडिया सिमेंट्स' के 75वें साल के जश्न के मौके पर प्रशंसकों से बात करते हुए कहा कि जहां तक संन्यास की बात है तो आप भी आ सकते हैं और मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है.

| Twitter

उन्होंने कहा कि आपको अभी मुझे विदाई देने का अवसर मिलेगा. उम्मीद है कि हम चेन्नई में खेलेंगे और वहां प्रशंसकों से मिल सकते हैं.

| Twitter

अगर सूत्रों की मानें तो सीएसके अगली नीलामी के लिए तीन खिलाड़ियों- कप्तान धोनी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन (टीम के साथ बनाये रखना) करेगी.

| Twitter

धोनी ने 2019 के बाद चेन्नई में आईपीएल का मैच नहीं खेला है. धोनी ने कहा कि वह संन्यास के बाद बॉलीवुड का रुख करने का मन नहीं बना रहे. एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड वास्तव में आसान नहीं है.

| Twitter

धोनी ने कहा कि जहां तक विज्ञापनों का सवाल है, मैं उन्हें करने में खुश हूं. जब फिल्मों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन पेशा है और इसे करना बहुत मुश्किल है.

| Twitter