IPL 2021: आज एम एस धोनी के नाम होगा एक और रिकॉर्ड, लक्ष्य का पीछा करने में माहिर है चेन्नई

Prabhat khabar Digital

आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है.

| PTI

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का एक और खिताब अपने नाम कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रहने वाली चेन्नई ने टॉप की टीम दिल्ली को पहले क्वालिफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाया है.

| PTI

चेन्नई की टीम ने आईपीएल में रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. यह रिकॉर्ड केवल चेन्नई के ही नाम है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया है.

| PTI

जानकारों का कहना है कि दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. दुबई के मैदान पर पिछले आठ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है.

| PTI

चेन्नई की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में हर बार सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया है. चेन्नई ने इस साल बाद में बल्लेबाजी करते 6 मैच जीते हैं. ऐसे में कप्तान धोनी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करना चाहेंगे.

| PTI

क्वालिफायर-1 में भी दिल्ली के खिलाफ धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी और 173 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. दूसरी ओर केकेआर की टीम ने इस सीजन में नौ बार लक्ष्य का पीछा किया जिसमें उसे छह बार जीत मिली जबकि तीन बार हार का सामना करना पड़ा.

| PTI

आईपीएल 2020 का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था. जहां मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करके 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस प्रकार इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतती है.

| PTI