IPL 2021 final : कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में 27 रनों से हराकर एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.
धोनी की अगुआई में चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई की धमाकेदार जीत के बाद हर ओर धोनी की तारीफ हो रही है. उन्होंने 2020 में लीग चरण में ही हार कर बाहर होने के बाद कैसे अपनी टीम को 2021 में चैंपियन बनाया. इसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं.
चेन्नई की जीत के बाद धोनी को वाइफ साक्षी ने मैदान में घुसकर गले लगा लिया. इधर मीडिया में साक्षी को लेकर खबर आ रही है कि चेन्नई को चैंपियन बनाने के लिए साक्षी ने टोटका किया था और वह कामयाब भी रहा.
चेन्नई के लगभग सभी मुकाबलों में साक्षी को स्टैंड में बैठकर अपने पति धोनी का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया. धोनी जब आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीताया था, तो स्टैंड पर बैठी साक्षी ने जबरदस्त जश्न मनाया था. साक्षी को रोते हुए भी देखा गया था.
खबर है साक्षी ने चेन्नई को चैंपियन बनाने के लिए स्पेशल ड्रेस पहनीं, जो आखिरी तक ड्रेस का स्टाइल नहीं बदला. हालांकि सभी मैच में साक्षी अलग-अलग ड्रेस में नजर आयीं, लेकिन उनका स्टाइल सेम ही रहा.
दरअसल साक्षी चेन्नई के सभी मुकाबलों में वन पीस फ्रॉक ड्रेस में नजर आयीं. चाहे वो दिल्ली के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले ही बात हो या फिर फाइनल की. सभी में साक्षी फ्रॉक ड्रेस में ही नजर आयीं.