T20 World Cup: धोनी की मौजूदगी में हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा, कोहली ने धोनी की जमकर की तारीफ

Prabhat khabar Digital

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि टीम के ‘मेंटर' महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी, व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी-20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

| PTI

धोनी को पिछले महीने ही बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ‘मेंटर' बनाया. टूर्नामेंट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने धोनी की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई.

| PTI

कोहली ने कहा कि उनके पास अपार अनुभव है. वह खुद भी काफी रोमांचित हैं. वह हमेशा ही हम सबके लिए मेंटर रहे हैं. अपने कैरियर की शुरूआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.

| PTI

विराट ने कहा कि जटिल बारीकियों पर उनकी नजर और व्यवहारिक सलाह से हमें खेल को एक या दो प्रतिशत बेहतर करने में मदद मिलेगी. उनके आने से बहुत खुश हूं. उनकी मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा.

| PTI

कोहली ने कहा कि वह धोनी के इतने साल के अनुभव से सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खेल को लेकर धोनी की समझ मैच के रूख और टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के सुझाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी.

| PTI

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल खिताब चौथी बार जीता. बता दें कि भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के साथ है.

| PTI

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोचक रहा है. भारत ने विश्व कप मुकाबलों तक अब तक 12 बार पाकिस्तान को हराया है, जबकि पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीत पाया है.

| PTI