धौनी ने हेयरस्टाइल के साथ-साथ अपना बियर्ड का लुक भी बदल डाला है.
एमएस अपने नये अवतार में काफी जंच रहे हैं.
कैप्टन कूल को उनके स्टाइल के लिए हमेशा जाना जाता है.
कुछ दिनों पहले शिमला दौरे पर गये धौनी अलग लुक में नजर आये थे. धौनी शिमला दौरे पर बड़ी-बड़ी मूछों में नजर आये थे. जिसे भी फैन्स ने काफी पसंद किया था.
धौनी जब टीम इंडिया में नये-नये आये थे, तब उनके लंबे बालों ने तहलका मचा दिया था. लड़कियां उनके बालों की दीवानी थीं.