टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मेंटर बनाये जाने के फैसले का हेड कोच रवि शास्त्री ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि धौनी को मेंटर बनाना टीम के लिए एक शानदार प्रयास है.
रवि शास्त्री ने कहा है कि बीसीसीआई द्वारा महेंद्र सिंह को धौनी को टीम में शामिल करना एक शानदार मूव है. धौनी जब ड्रेसिंग रूम में होंगे तो उनके अनुभवों का फायदा लड़कों को मिलेगा.
रवि शास्त्री ने कहा कि धौनी को टीम का हिस्सा बनाना एक बेहतरीन फैसला है और कप्तान धौनी सहित पूरी टीम को इसका फायदा मिलेगा.
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने धौनी को टीम में शामिल करने के फैसले पर यह कहा था कि यह एक शानदार काम्बिनेशन होगा क्योंकि रवि शास्त्री, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी जब साथ होंगे तो टीम की रणनीति शानदार होगी और खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा होगा.
टी-20 विश्वकप की घोषणा के बाद से ही धौनी को मेंटर बनाये पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसी आशंका भी व्यक्त की गयी थी कि रवि शास्त्री और धौनी के बीच किसी तरह का विवाद ना हो.
सोशल मीडिया ने भी धौनी को मेंटर बनाये जाने पर खूब मजे लिये, क्यों हिला डाला ना का मीम्स भी काफी चर्चा में रहा. उन्होंने 2007 में देश को टी-20 विश्वकप दिलाया था.