भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जो सैकड़ों लोगों के आदर्श और हीरो हैं उन्होंने डाॅक्टरों और नर्सों को असली हीरो बताया है.
| pti photo
कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में धौनी ने कहा कि चिकित्सक और नर्स असली नायक हैं और उनकी कड़ी मेहनत ही है कि हम सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं.
| pti photo
धौनी को इस साल की शुरुआत में कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
| pti photo
धौनी ने कहा, थाला, जब भी आप मुझे थाला बुलाते हैं. मुझे लगता है कि मैं एक असली नायक हूं. लेकिन हमारे असली नायक चिकित्सक और नर्स हैं, जो दिन-रात हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं.
| pti photo
धौनी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और उनके प्रशंसक उन्हें थाला कहकर बुलाते हैं.
| pti photo
धौनी इन दिनों आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं, जहां आज उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आज फाइनल मैच खेलेगी.
| pti photo