एक्ट्रेस मौनी रॉय और सूरज नांबियार आज 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने गोवा में मलयाली रीति- रिवाज से शादी की. साउथ इंडियन ब्राइड बनी मौनी बेहद खूबसूरत लग रही है.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. इस फोटो में मौनी, सूरज को गले लगाती दिख रही है.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली साड़ी में मौनी बेहद हसीन लग रही है. गोल्डन ज्वेलरी पहने एक्ट्रेस किसी हूर परी से कम नहीं लग रही.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
मौनी रॉय और सूरज नांबियार को मंदिरा बेदी ने शादी की शुभकानाएं दी. बता दें कि मंदिरा, मौनी की काफी क्लोज फ्रेंड है.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
मौनी रॉय केपति सूरज नांबियार एक बिजनसमैन और दुबई में बैंकर है. वह बेंगलुरु की जैन फैमिली से ताल्लुक रखते है.
Mouni Roy Wedding photo | instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो शाम में मौनी और सूरज बंगाली रीति रिवाज से शादी करेंगे.
Mouni Roy Wedding photo | instagram