मौनी रॉय ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें, समंदर किनारे बेहद हसीन दिखीं 'नागिन' एक्ट्रेस

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इन तसवीरों में वो स्ट्रीप्ड बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत और हसीन दिख रही हैं.

mouni roy | instagram

logo_app

मौनी रॉय ने ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है. वो रेलिंग के सहारे खड़ी हैं और पोज देती दिख रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

mouni roy | instagram

logo_app

बता दें कि मौनी रॉय इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वो बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) को डेट कर रही हैं जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.

mouni roy | instagram

हाल ही में मौनी के कजिन विद्युत रॉयसरकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मौनी और सूरज की शादी जनवरी 2022 में होगी. समारोह दुबई या इटली में आयोजित होगा.

mouni roy | instagram

फैंस जानना चाहते हैं कि सूरज नांबियार कौन हैं जिनपर मौनी रॉय दिल हार बैठी हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी और सूरज बचपन के दोस्त हैं.

mouni roy | instagram

बता दें कि, मौनी को आखिरी बार Zee5 की फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल में देखा गया था. फिल्म सितंबर 2020 में रिलीज हुई थी.

mouni roy | instagram

इसके बाद, मौनी को अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था.

mouni roy | instagram