टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय खुद को कैसे सबसे अलग दिखाना है, बखूबी जानती हैं. आए दिन उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लैक और गोल्डन साड़ी में कमाल दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ हैवी ईयररिंग्स पहने हैं और बालों को बन लुक दिया है. उनकी अदाएं देख फैंस दीवाने हो गये हैं.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- राधा अष्टमी की बधाई. राधे राधे. इसके साथ उन्होंने Brahamatra Promotions हैशटैग इस्तेमाल किया है. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
mouni roy | instagram
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, बहुत खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा, हमने सात अजूबों के बारे में सुना था आज आठवां देख लिया. एक यूजर ने लिखा- अब प्रोफाइल फोटो बदल दो मैम.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय जल्द ही आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयेंगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. यह मूवी 9 सितंबर, 2022 को कई भाषाओं में रिलीज होगी.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मौनी रॉय को टीवी सीरियल नागिन से फेम मिला था. सीरियल में उन्होंने शिवन्या का किरदार निभाया था.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद बीते 27 जनवरी को गोवा में मलयाली शादी की थी. इसके बाद उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
mouni roy | instagram