टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया खासा एक्टिव रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें फैंस को दीवाना बना रही हैं.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय इन तसवीरों में समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. वो ब्लैक बिकिनी और थाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं.
mouni roy | instagram
उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए इस साल का आखिरी सनसेट लिखा है. वो तसवीरों में बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
mouni roy | instagram
उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो. एक और यूजर ने लिखा, दिल भी तो जानता है मेरी मोहब्बत का आलम,<br>की मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी जरूरत हैं.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तसवीरें और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.
mouni roy | instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी अपने बॉयफ्रेंड सूरज नॉबियार से जनवरी 2022 के आखिरी हफ्ते में शादी करेंगी. सूरज नांबियार दुबई में बैंकर और बिजनेसमैन हैं. वह एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं
mouni roy | instagram
मौनी रॉय के करियर की बात करें तो वह टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. टेलीविजन पर उनका सबसे फेमस नाटक 'नागिन' है. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
mouni roy | instagram