मौनी रॉय की तसवीरों पर फैंस की नजरें अटक गई है. इन तसवीरों में वो समन्दर में एजॉय कर रही है. नागिन एक्ट्रेस की चेहरे पर स्माइल बता रही है कि वो काफी खुश है. फोटोज उन्होंने कुछ देर पहले ही शेयर की है.
मौनी रॉय | instagram
मौनी रॉय इस छोटी सी ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही है. इसमें वो समन्दर किनारे दिख रही है औऱ रेत पर चल रही है. हवा से उनके लहरा रहे है. तसवीरों पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है.
मौनी रॉय | instagram
मौनी रॉय की फोटोज पर कमेंट करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, सो ब्यूटीफुल, मीत ब्रदर्स ने इमोजी बनाया. एक यूजर ने लिखा, ओ हुस्न परी. एक और यूजर ने लिखा, मेरे मैसेज का रिप्लाई कीजिए.
मौनी रॉय | instagram
मौनी रॉय इन दिनों अपनी पति सूरज नांबियार के साथ मालदीव वेकेशन एजॉय कर रही है. सूरज संग एक्ट्रेस ने इसी साल गोवा में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे. शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Mouni Roy | instagram
बीच-बीच में मौनी रॉय की प्रेगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, उनके परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जिसने यह सुझाव दिया हो कि उन्हें एक बच्चे के बारे में सोचना चाहिए.
मौनी रॉय | instagram
मौनी ने कहा, जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा है, उससे हर कोई बेहद सपोर्टिव और खुश है. मौनी ने कहा, सूरज के साथ उसकी शादी को सिर्फ 8 महीने हुए है और इस समय बेबी प्लानिंग उनके दिमाग में नहीं है.
मौनी रॉय | instagram