टीवी की नागिन मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की हैं, जिसपर फैंस ने लाइक्स की बरसात कर दी है.
मौनी रॉय ग्रीन साड़ी में बिना ब्लाउज के फोटोशूट करवाते हुए दिख रही हैं. उनकी अदा काफी खूबसूरत लग रही है.
बनारसी हरी साड़ी में मौनी रॉय का अंदाज कातिलाना लग रहा हैं. ओपन हेयर में वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही.
आखों में गहरा काजल, ग्रीन इयररिंग्स और साड़ी कैरी करने का स्टाइल मौनी की तसवीरों को खास बना रहा है.
मौनी रॉय की तसवीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दिया हैं और फैंस इससे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे.
मौनी रॉय का ट्रेंडिशनल अंदाज भी काफी हटके और अलग हैं. उनका यूं कैमरे को देखना फैंस को बेकरार कर रहा है.
मौनी रॉय की इन तसवीरों पर एक फैन ने लिखा, सावन में लग गई आग. वहीं, कई यूजर्स इसपर हार्ट और फायर इमोजी बना रहे है.