सावन के मौसम में Mouni Roy ने बिना ब्लाउज के पहनी ग्रीन साड़ी, एक्ट्रेस ने फैंस के उड़ाए होश

Prabhat khabar Digital

टीवी की नागिन मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की हैं, जिसपर फैंस ने लाइक्स की बरसात कर दी है.

| instagram

मौनी रॉय ग्रीन साड़ी में बिना ब्लाउज के फोटोशूट करवाते हुए दिख रही हैं. उनकी अदा काफी खूबसूरत लग रही है.

| instagram

बनारसी हरी साड़ी में मौनी रॉय का अंदाज कातिलाना लग रहा हैं. ओपन हेयर में वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही.

| instagram

आखों में गहरा काजल, ग्रीन इयररिंग्स और साड़ी कैरी करने का स्टाइल मौनी की तसवीरों को खास बना रहा है.

| instagram

मौनी रॉय की तसवीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दिया हैं और फैंस इससे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे.

| instagram

मौनी रॉय का ट्रेंडिशनल अंदाज भी काफी हटके और अलग हैं. उनका यूं कैमरे को देखना फैंस को बेकरार कर रहा है.

| instagram

मौनी रॉय की इन तसवीरों पर एक फैन ने लिखा, सावन में लग गई आग. वहीं, कई यूजर्स इसपर हार्ट और फायर इमोजी बना रहे है.

| instagram