मौनी रॉय, हिना खान, शाहीर शेख : इन टीवी स्टार्स के Instagram पोस्ट ने बटोरीं सुर्खियां

Prabhat khabar Digital

logo_app

हिना खान इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक रील वीडियो शेयर कर रही है. एक वीडियो हिना ने शेयर किया था, जिसमें वो बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई. इस वीडियो पर खूब सारे लाइक्स आए.

| instagram

logo_app

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी बेहद स्टनिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें वो ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आई थी. इन तसवीरों में वो बहुत खूबसूरत लगी थी. उनकी तसवीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

| instagram

logo_app

खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रतियोगी राहुल वैद्य के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है. इस बारे में उन्होंने फैंस को बताया और साथ ही घर पर एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया.

| instagram

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 फेम एक्टर शाहीर शेख ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की थी. तसवीर में एक्टर अपने ऑनस्क्रीन बेटे शुभ उर्फ ​​विद्वान शर्मा के मस्ती करते हुए दिखे.

| instagram

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और बा ने बसपन का प्यार सॉन्ग पर रील वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था.

| instagram

बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने अपनी टीम के साथ मिलकर रील वीडियो बनाया, जो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

| instagram

गुम है किसी के प्यार में फेम विराट और पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रोके को 6 महीने पूरे हो गए. इस का जश्न मनाते हुए उन्होंने रील वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कई बातें बताई.

| instagram